रांची. भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से राज्य व राज्य के बाहर के लोग अवगत हो सकें, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 142 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का निर्माण किया गया है. 35 एकड़ में फैले इस पार्क में भगवान बिरसा की जीवनी के साथ-साथ कई स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से आमलोग रूबरू हो सकते हैं. लेकिन, इस पार्क को भी जुडको ने पैसा कमाने का जरिया बना दिया है. जुडको ने इस पार्क के संचालन का जिम्मा सिंघल इंटरप्राइजेज को दिया है. सिंघल इंटरप्राइजेज ने इस पार्क का प्रवेश शुल्क 50 रुपये कर दिया है. वहीं, छोटे बच्चों से भी 30 रुपये लिये जाते हैं. इस कारण कई लोग पार्क का शुल्क देखकर ही घर लौट जाते हैं.
शहर में 21 सरकारी पार्क, किसी में प्रवेश शुल्क इतना नहीं
रांची शहर में रांची नगर निगम व आरआरडीए द्वारा लगभग 21 पार्क संचालित किये जाते हैं. लेकिन, किसी भी पार्क में इतना प्रवेश शुल्क नहीं है. निगम के जितने भी पार्क हैं, सभी में प्रवेश शुल्क सिर्फ 10 रुपये ही रखा गया है. लेकिन, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आमलोगों से 50 रुपये प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. वहीं, इस बाबत जुडको व राज्य सरकार के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.सभी पार्कों में मॉर्निंग वॉक फ्री, लेकिन यहां घुसने की अनुमति नहीं
शहर में रांची नगर निगम व राज्य सरकार के जितने भी पार्क हैं, सभी में मॉर्निंग वॉकरों के लिए इंट्री फ्री है. लेकिन, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में मॉर्निंग वॉकरों की इंट्री फ्री नहीं है. इस मामले में ठेकेदार के लोगों का स्पष्ट कहना है कि 500 रुपये का पास बनवाइए, तभी हम सुबह में आपको टहलने देंगे. अन्यथा प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.दोपहिया का 20 व चारपहिया का 50 रुपये पार्किंग शुल्क
पूरे शहर में पार्किंग की दर रांची नगर निगम द्वारा दोपहिया वाहन के लिए पांच रुपये व चारपहिया वाहन के लिए 20 रुपये रखी गयी है, लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा दोपहिया वाहन से 20 रुपये व चारपहिया वाहन से 50 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जाता है.
सब कुछ सरकार के दिशा-निर्देश पर तय हुआ
इस संबंध में जुडको के पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि इसमें जुडको का कोई रोल नहीं है. रेट जो भी निर्धारित किया गया है, वह सरकार के दिशा-निर्देश पर ही किया गया है. जुडको इसमें कुछ नहीं कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है