22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : नदी तटों पर दिखी आस्था, मेला में उत्साह

Bokaro News : मंगलवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दामोदर नदी के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी और मंदिरों में पूजा की. दान पुण्य भी किया.

बेरमो/फुसरो. मंगलवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दामोदर नदी के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी और मंदिरों में पूजा की. दान पुण्य भी किया. घरों में भी लोगों ने पूजा की. इसके बाद चुड़ा, दही, तिलकुट का आनंद लिया. बाजारों में आज भी दोपहर तक चुड़ा व तिलकुट खरीदने वालों की भीड़ रही. कई लोगों के घरों में मंगलवार की शाम को खिचड़ी बनी, तो कई घरों में बुधवार को बनेगी.

मकर संक्रांति के अवसर पर कई जगह मेला भी लगा़ पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत में दामोदर नदी तट (फुसरो हिंदुस्तान पुल के पास) पर मकर संक्रांति के अवसर पर हथिया पत्थर मेला लगा. अन्य वर्षों की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ रही. 50 हजार से अधिक लोग जुटे. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने हथिया पत्थर बाबा मंदिर के पास करीब 400 बकरे व 500 से ज्यादा मुर्गे की बलि दी. डुमरी विधायक जयराम महतो, पूजा महतो, आजसू नेता काशीनाथ सिंह सहित कई गणमान्य भी पूजा करने पहुंचे. सुबह में दामोदर नदी में लोगों ने स्नान कर परिवार के साथ दही-चूड़ा और तिलकूट का आनंद उठाया. हथिया बाबा सहित वनदेवी दुर्गा मां की पूजा भी पूजा. आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल मल्लाह, पुजारी खूबलाल महतो, बादल महतो, कैलाश सिंह, बिनोद सिंह, भुवनेश्वर सिंह, मनोज सिंह, बैजनाथ सिंह, बिट्टू विश्वकर्मा, प्रताप सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, विकास सिंह, संतोष सिंह सहित ग्रामीणों का योगदान रहा.

सड़क पर सुबह से देर शाम तक लगा रहा जाम

हथिया पत्थर मेला और जबर टुसू परब में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ के आदेश पर मंगलवार को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक फुसरो बाजार से तांतरी चौक तक भारी वाहनों परिचालन पर रोक लगायी थी. इसके बावजूद भारी वाहनों के आवागमन के कारण सुबह से ही देर शाम तक सड़क पर जाम लगा रहा. करगली गेट से फुसरो, फुसरो निर्मल महतो चौक से फुसरो हिंदुस्तान पुल, फुसरो से पिछरी, फुसरो से भंडारीदह-चंद्रपुरा मार्ग घंटों जाम रहा. परिवहन सामान्य करने और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सहित पेटरवार व बेरमो थाना की पुलिस टीम लगी थी.

पुल पर वाहनों की कतारें लगी रही

हथिया पत्थर मेला में उमड़ी भीड़ के कारण मेला तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. फुसरो हिंदुस्तान पुल पर वाहनों की कतारें देर शाम तक लगी रही. भीड़ इतनी थी कि पैदल चल कर मेला तक पहुंचने में लोगों को घंटों समय लग रहा था. इसके कारण फुसरो की ओर से जाने वाले लोग दामोदर नदी पार कर मेला तक पहुंचे. सैकड़ों लोग भीड़ के कारण वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें