बड़ी काली मंदिर के प्रांगण मे मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मंगलवार को मकर संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया कि पिछले 16 वर्षो से खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे सांय 7 बजे तक लगातार किया जाता है. इस कार्यक्रम में लगभग 5000 से भी अधिक लोगों की भागीदारी रहती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि अग्रवाल, सोनू बजाज, विनीत टेकरीवाल, रितेश टेकरीवाल, ऋषी साह, पियूष खेमानी, शिवम गाडिया, महेश बजाज, देवाशीष बजाज, गणेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है