बलबड्डा चौक पर प्रत्येक दिन सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का अड्डा लगा रहता है. शराबियों का जमावड़ा होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं व स्कूल आने-जाने वाले छात्राओं को और भी परेशानियों का सामना पड़ता है. प्रत्येक दिन हो रही ऐसी स्थिति को देखने के बाद कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नयन कुमार ने बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की से मिलकर अपनी बातों को रखा और एक आवेदन भी दिया. जिला अध्यक्ष ने आवेदन में जिक्र किया है कि बलबड्डा चौक पर शराब की बिक्री होती है. शराबी प्रत्येक दिन सुबह से लेकर देर रात तक शराब पीकर भद्दे-भद्दे शब्द का इस्तेमाल करता है. दूसरा बताया कि बलबड्डा चौक पर दो-तीन मंदिर होने के कारण व प्रत्येक दिन दर्जनों गाड़ियों का आवागमन होने के कारण पैसेंजर का आना-जाना लगा रहता है और महिलाएं पूजा करने मंदिर आती है. इसके पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल जाती है. इस पर नकेल कसे जाने की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही शराब बेचने वाले व शराबियों पर नकेल कसा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है