नोवामुंडी.बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर राम मंदिर के निकट बालाजी प्लांट से ड्यूटी कर अपने घर नालदा बॉर्डर की ओर लौट रहे दो कर्मचारी सुभोजीत मजूमदार उर्फ बंटी व अश्विनी सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को धक्का मारने के बाद छोटा हाथी चालक फरार होने की तलाश में था. स्थानीय लोगों ने उसे पड़कर जामदा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची जामदा ओपी पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी भिजवाया.
क्षतिग्रस्त बाइक व छोटा हाथी जब्त
वहीं, पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व छोटा हाथी को जब्त कर थाने ले गयी. छोटा हाथी पर सवार तीनों युवक से पूछताछ कर रही है. सूचना मिलने पर दोनों युवक के परिजन नोवामुंडी पहुंचे व घायलाें का हाल जाना. दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. जहां सुभाेजीत के पैर का ऑपरेशन किया गया है. अश्विनी के हाथों में चोट आयी है, उसका भी इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों की स्थिति अब सामान्य है.
……….नोवामुंडी : गाय ने पांच लोगों को किया घायल
नोवामुंडी बाजार में मगलवार को एक गाय ने पांच लोगों को घायल कर दिया. घटना को लेकर बाजार में अफरातफरी रही. जानकारी के अनुसार, गाय बीमार है. उसके मुंह से झाग निकल रहा है. गाय अचानक से हमला कर बैठ जाती है. लोगों ने बताया कि उक्त गाय को किसी पागल कुत्ते ने काट लिया है. मंगलवार को पांच लोगों को घायल कर दिया.…………………
युवक के पेट में घुसा गार्डवाल का रड, स्थिति गंभीर
गुवा. गुवा थाना क्षेत्र के गंगदा गांव निवासी 35 वर्षीय हुरा चाम्पिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर है. दुर्घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, हुरा चाम्पिया बैंक से पैसे निकालने के लिए गुवा गये थे. गुवा बाजार में खरीदारी कर अपने गांव साइकिल से लौट रहा था. नुइया गांव से आगे घाटकुरी पहुंचने पर तीखा मोड़ पर अंधेरे में रास्ता दिखाई नहीं दिया. वह साइकिल सहित सड़क किनारे गार्डवाल के रड से टकरा गया. उसी रास्ते एक गाड़ी आ रही थी. चालक ने सड़क किनारे गिरा देख गुवा सेल अस्पताल के कर्मी को फोन कर जानकारी दी. अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस भेज युवक को उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का पेट फट गया है. डॉक्टरों ने बताया स्थिति गंभीर है. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है