19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela News : आकर्षणी माता शक्ति पीठ पर आखान यात्रा आज, कोल्हान से पहुंचेंगे श्रद्धालु, 320 फीट ऊंची पहाड़ी पर नंगे पांव चढ़कर मन्नत मांगेगे श्रद्धालु

मकर पर्व के दूसरे दिन खरसावां शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में वार्षिक आखान पूजा होती है. पूजा में कोल्हान के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचते हैं.

खरसावां. खरसावां में परंपरा, सामाजिक मान्यता व रीति-रिवाजों का महत्व अब भी देखने को मिलता है. मकर पर्व के दूसरे दिन खरसावां शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में वार्षिक आखान पूजा होती है. पूजा में कोल्हान के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचते हैं. आकर्षणी माता पीठ से लोगों की आस्था जुड़ी है. प्रखंड मुख्यालय खरसावां से करीब तीन किमी दूर 320 फीट ऊंची रमणिक पहाड़ी की चोटी पर मां आकर्षणी पीठ है. यहां पहाड़ी की चोटी पर विशालकाय चट्टाननुमा पत्थर पर पूजा होती है. यहां भूमिज समाज के पुजारी (दिउरी) पूजा करते हैं. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने यहां पर्यटकीय विकास किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो.

आखान यात्रा का खास महत्व

लोगों में आस्था है कि मां आकर्षणी की आखान यात्रा का महत्व यज्ञों में अश्वमेध, पर्वतों में हिमालय, व्रतों में सत्य व दान में अभय दान से कम नहीं है. यहीं वजह है कि पूरे कोल्हान से लोग शक्ति पीठ पर शीश झुकाने आते हैं. मान्यता है कि पहाड़ी पर खाली पांव चढ़कर सच्चे हृदय से मांगी गयी मन्नत पूरी होती है.

मेला लगेगा, सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

15 जनवरी को मां आकर्षणी की आखान पूजा के दौरान भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. यहां वॉलंटियर दिन भर सेवा में रहेंगे. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आकर्षणी माता पीठ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. थाना प्रभारी ने मंगलवार को मेला परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया.

…कोट…

मां आकर्षणी पीठ पर सालों भर श्रद्धालु पहुंचते हैं. मकर संक्रांति के अगले दिन आयोजित आखान यात्रा यहां की सबसे महत्वपूर्ण पूजा है. सच्चे दिल से मांगी गयी मुराद पूरी होती है. –

नारायण सरदार,

मुख्य पुजारी (दिउरी)

मां आकर्षणी पीठ कोल्हान के लोगों के लिये आस्था का केंद्र है. आखान यात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता के दरबार में खुशहाली की कामना करते हैं.

हेमंत मंडल

, ग्रामीण, चिलकु

आखान यात्रा में श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़ कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिये वॉलंटियर दिन भर भक्तों के सेवा में रहेंगे. श्रद्धालुओं को सहयोग किया जायेगा.

रामजी सिंहदेव

, ग्रामीण, चिलकु

आखान यात्रा के दौरान विभिन्न संगठन श्रद्धालुओं के लिये नि:शुल्क शिविर लगाते हैं. ट्रस्ट की ओर से आकर्षणी गेस्ट हाउस में श्रद्धालुओं के लिये भंडारे का आयोजन होगा.

प्रभाकर मंडल

, ग्रामीण चिलकु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें