सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के आरएससी रगरगी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जोगो स्पोर्टिंग और सुरेन्द्र स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. इसमें जोगो स्पोर्टिंग की टीम विजयी रही. विजेता टीम को नगद 60,000 रुपये, उपविजेता टीम सुरेन्द्र स्पोर्टिंग टीम को नगद 40,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में स्पोर्ट्स के साथ सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मिस रगरगी को चुना गया. प्रतियोगिता में कई युवतियों ने भाग लिया. पुरस्कार स्वरूप मिस रगरगी को ड्रेसिंग टेबल दिया गया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. श्री बोदरा ने कहा कि खेल से आप अपना भविष्य संवार सकते हैं. आप बेहतर खेलें और अनुशासन के साथ खेलें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. पुरस्कार वितरण समारोह में पंचायत के मुखिया खुशबू रानी होनहागा ,कमेंटेटर में टिकायत नायक, लेबिया हाइबुरु सहित आयोजन समिति के कई लोग उपस्थित थे.
राजनगर : बीडीपीएल प्रीमियर लीग सीजन टू का समापन, ओल्ड इज गोल्ड ने भागवत-11 को हराया
राजनगर. मकर संक्रांति पर बीडीपीएल की ओर से हेंसल बाबा धवलेश्वर क्रिकेट प्रीमियर लीग-2 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला ओल्ड इज गोल्ड और भागवत-11 के बीच खेला गया. इसमें ओल्ड इज गोल्ड विजेता और भागवत-11 उपविजेता रहा. सभी टीमों व अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पाई सोरेन, विशिष्ट अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला परिषद सदस्य सुरज मंडल, राजनगर भाग 17 के जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो उपस्थित थे.अनुशासन के साथ खेलें, खेल में रोजगार की असीम संभावनाएं : चंपाई
मुख्य अतिथि चम्पाई सोरेन ने कहा कि क्रिकेट खेल में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. यह विश्व स्तरीय खेल हैं. अनुशासन के साथ खेलें, ताकि अच्छे खिलाड़ी बन सकें. मौके पर समाजसेवी मनोज पटनायक, विधायक पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, शिबो मंडल, मानिक गोप, मिथुन कुम्भकार, हरेकृष्णा प्रधान, बलदेव मंडल, नीबू प्रधान, हीरालाल सतपति, पुजारी किशोर नंद,विनोद ज्योतिषी आदि उपस्थित थे.कमेटी के अध्यक्ष गीतू पटनायक, सचिव सुशील गोप, कोषाध्यक्ष संटु गोप, अमरनाथ गोप, सोमनाथ गोप आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है