गुड़ाबांदा. मकर संक्रांति को लेकर मंगलवार दोपहर को सुवर्णरेखा नदी में अपने 10 दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान शुभेंदु मुंडा (24) श्यामसुंदर थाना क्षेत्र के इंदबनी गांव के मुख्य टोला निवासी के रूप में हुई. उसके दोस्तों ने बताया कि मृतक युवक मोबाइल से बात कर रहा था. बाकी दोस्त नहाने के उपरांत पुल पर चले गये. लेकिन शुभेंदु उर्फ जगत मुंडा नहीं आया. इसके बाद बाकी दोस्त उसी खोजबीन करने को नदी घाट पर दोबारा गये. एक घंटे खोजबीन के दौरान उसका शव पानी में बहता मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस- प्रशासन को दी गयी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का चलेगा पता : पुलिस
इधर, सुवर्णरेखा नदी पर बने पुल गुड़ाबांदा और श्यामसुंदर थाना की सीमा पर स्थित होने के कारण दोनों ही थाना पदाधिकारी चार घंटे बाद पहुंचे. श्यामसुंदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. मौके पर दोस्त समाय हेंब्रम, सुनाराम हेंब्रम, छोटराई हेंब्रम, मंगल हांसदा, मंगल कर्मकार, सिदु हांसदा आदि मौजूद थे. मकर के दिन युवक की मौत से उनके घर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है