बाढ़. मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदमा गांव के निजी स्कूल के पास स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 ए पर महिला स्वास्थ्यकर्मी गुड़िया देवी (38 वर्ष) का शव मिला.
पहचान होने के बाद परिजनों ने गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनोरा गांव निवासी गुड़िया देवी पति स्व अशोक यादव के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.पुलिस के अनुसार सुनियोजित साजिश के तहत महिला की अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को गाड़ी पर लाद कर 10 किलोमीटर दूर नदमा गांव के पास मेन रोड पर फेंक दिया गया. महिला के पास पर्स मिला जिसमें कई कागजात थे. हत्या को सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया.
पति की हो चुकी है हत्या, देवर से की थी शादी
बताया जाता है कि महिला के पति अशोक यादव की हत्या 5-6 साल पूर्व हुई थी. इसके बाद महिला ने अपने देवर नीतीश कुमार के साथ परिजनों की मर्जी से शादी कर ली थी. इसके कुछ दिन के बाद नीतीश कुमार ने किसी अन्य लड़की के साथ फिर शादी कर ली.इसके बाद आपस में पारिवारिक विवाद बढ़ता गया. गुड़िया देवी जीवन यापन के लिए एनटीपीसी परियोजना के एक अस्पताल में निजी स्वास्थ्यकर्मी के रूप में काम कर रही थी. उसे दो संतान है. कुछ दिन पूर्व भी महिला की जान लेने को लेकर प्रयास किया गया था.
महिला बाढ़ के दयाचक मोहल्ले में किराये के मकान में रह रही थी. सोमवार की रात 9:00 बजे पटना जाने के लिए घर से गुड़िया निकली थी. इसके बाद वह लापता हो गयी थी और उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह में गुड़िया देवी का शव नदमा गांव के सामने ब्राह्मणी स्थान के पास फेंका हुआ मिला. ग्रामीण खेतों में जा रहे थे, महिला का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.जांच के दौरान पाया गया कि महिला की गर्दन में काला निशान पड़ा हुआ है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला घोट कर हत्या की गयी है.
वहीं चेहरे और कई जगह सूजन है. नाक-कान से भी खून निकल रहा था. जांच के दौरान यह पता चला है कि मौत के पहले महिला ने भोजन भी किया था.बेटे ने चाचा समेत कई लोगों को किया नामजद
इस घटना को लेकर गुड़िया देवी के पुत्र राजू कुमार ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है, जिसमें चाचा नीतीश कुमार सहित कई लोगों को नामजद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत और सबूत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.पेशेवर तरीके से शातिर कातिलों ने रिश्तों के चल रहे अनबन से निजात पाने के लिए महिला स्वास्थ्यकर्मी को रास्ते से हटाने को रणनीति बनायी. इसके तहत महिला को पटना जाने के बहाने देर रात घर से बाहर बुलाया और इसके बाद उसे चकमा देकर पहले से तय स्थान पर ले गये. फिर महिला के साथ मारपीट करने के बाद रस्सी से गले में फंदा लगाकर जान ले ली.
हैरत की बात यह है कि सकसोहरा रोड में पुलिस रात्रि में गश्त लगाती है. इसके बावजूद इस टीम को चकमा देकर 10 किलोमीटर तक दूर ले जाकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. इसके बाद अपराधी भाग गए. इसके कारण पुलिस चौकसी पर भी सवालिया निशान लग गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है