14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मां की मौत

patna news: फतुहा. मंगलवार की सुबह फतुहा से अपने घर जाने के लिए आरओबी सड़क से फोरलेन की ओर जा रहे मां-बेटे को अनियंत्रित ट्रक रौंद दिया.

फतुहा. मंगलवार की सुबह फतुहा से अपने घर जाने के लिए आरओबी सड़क से फोरलेन की ओर जा रहे मां-बेटे को अनियंत्रित ट्रक रौंद दिया. हादसे में मां चिंता देवी (30वर्ष) की मौत पर ही मौके पर हो गयी वहीं उसका पांच साल के बेटे को हल्की चोट आयी. मृतक महिला हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण बिगहा निवासी भूलेटन मांझी की पत्नी चिंता देवी थी. जो अपने बहन के घर एरई से अपने घर कल्याण बिगहा जा रही थी.

ग्रामीणों ने नशे में धुत ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास चिंता देवी अपने बेटे सुजीत कुमार के साथ शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव से फोरलेन होकर अपने घर जा रही थी कि वह टेंपो से फतुहा आरओबी के पास उतर कर सड़क पार कर फोरलेन सड़क पर जा रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे को अपने चपेट में ले लिया.

सूचना मिलते ही परिजन फतुहा थाना पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. चिंता देवी के पति आंध्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं.

खड़े ट्रक में दूसरे वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत

मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के धनरूआ थाना स्थित सरवां गुमटी के पास मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में जहानाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक का टायर बदल रहे खड़े ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक चालक 52 वर्षीय भीम सिंह बोकारो लकड़ा खंदा का रहने वाला था. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि वह ट्रक मालिक चंदेश्वर राय और उसके एक रिश्तेदार ब्रम्हदेव राय के साथ बोकारो से कागज का रोल लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के दीघरुआ माधोपुर निवासी चंदेश्वर राय ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस दौरान मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे उक्त घटना स्थल के पास ट्रक का एक पहिया पंचर होने पर ट्रक सड़क किनारे लगाकर चालक भीम सिंह टायर बदलने लगा. इसी दौरान उक्त दूसरे ट्रक ने उसमें ठोकर मार दिया. गनीमत रही कि इस दौरान ट्रक का मालिक और उसके रिश्तेदार ट्रक के बगल में खड़े थे. हालांकि इसमें ट्रक मालिक का रिश्तेदार ब्रम्हदेव राय भी इसके चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उक्त घटना के बाद टक्कर मारने वाला दूसरा ट्रक भी सड़क पर पलटी खा गया और उसका चालक इसमें घायल हो गया. हालांकि घायल अवस्था में वह वहां से डर के कारण किसी तरह भाग निकला. फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें