दानापुर. सैनिक देश की मातृभूमि, संम्प्रभुता व सम्मान की रक्षा करते हैं. उनका योगदान समाज व राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है. यें बातें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को बीआरसी के कलिंगा स्टेडियम में 9वें सशस्त बल पूर्व सैनिक दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. राज्यपाल ने कहा कि सैनिक देश की रक्षा करते हैं तो हम सब आराम से सोते हैं. राज्यपाल ने कहा कि मैं खासकर उस वीर नारी को नमन करता हूं सम्मान करता हूं जिनके पति देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिया है. इससे पूर्व राज्यपाल ने रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पुननिर्मित इसीएचएस पॉली क्लिनिक का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने 20 वीर नारियों को 21 हजार रुपये का चेक व शॉल व ट्राॅली बैग देकर सम्मानित किया. साथ ही 6 पूर्व सैनिकों मॉडिफाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर व 6 पूर्व सैनिकों को राजभवन में वीवीआइपी चालक पदों पर नियुक्त पत्र प्रदान किया. सब एरिया जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज (वीएसएम) ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सब एरिया द्वारा किये गये कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2025 के अंत तक मुख्यालय झारखंड और बिहार सब एरिया में वीएसके प्लस (वीरांगना और वेटरेंस सेवा केंद्र) की स्थापना की जायेगी. जो पूर्व सैनिकों की सभी प्रकार की शिकायतों को दूर करने के लिए एक सिंगल विंडो कॉन्सेप्ट है. जीओसी ने कहा कि डीजीपी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लिए रक्षा हेल्पलाइन का संचालन किया जायेगा. मौके पर रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल, सेवानिवृत ले जनरल एके चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृंगा कुमार, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक केवी बाधा राजू, बिहार इंस्टीयल के अध्यक्ष केवी केसरी समेत सैन्य अधिकारी, जवान व पूर्व सैनिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है