रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटलाकिंग कार्य को ले ट्रेनों काे रद्द किया गया है. इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी व तीन मार्च को, 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक मार्च व चार मार्च को तथा 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस – तीन मार्च व 06 मार्च को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – एक मार्च व चार मार्च, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस तीन व छह मार्च को रद्द रहेगी.
नियंत्रित कर चलायी जायेगी ट्रेन :
18, 21, 25 व 28 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. वहीं 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी.मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस उधना तक जायेगी :
सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को लेकर 18 जनवरी से एक मार्च तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी.बीकानेर-सियालदह-बीकानेर 28 को रहेगी रद्द :
धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली बीकानेर-सियालदह-बीकानेर को रद्द की गयी है. 28 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह और 29 जनवरी को सियालदह से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर एकसप्रेस रद्द रहेगी.ट्रेनों में जोड़ा जायेगा स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच लगाये जा रहे है. धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक आरा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक गोड्डा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक राउलकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है