मिली प्रशासनिक स्वीकृति, तीन लाख रुपये होंगे खर्च, तीन माह में पूरा होगा काम
श्मशान घाट के लिए पोटका के आदर्श गांव दुधकुंडी में स्थल चिह्नित
Jamshedpur News :
जिले के पोटका के सोहदा पंचायत के दुधकुंडी गांव में जल्द नया श्मशान घाट बनेगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इतना ही नहीं प्रोजेक्ट के लिए पोटका के आदर्श गांव दुधकुंडी में स्थल का चयन भी कर लिया गया है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आगामी तीन माह में नया श्मशान घाट बनाने का काम पूरा किया जायेगा. इसके लिए झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने तीन लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है. साथ ही योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है.आदर्श गांव दुधकुंडी में ये काम भी होगा
दुधकुंडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में महिला-पुरुष शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा इसी विद्यालय में अलग से साइकिल स्टैंड का निर्माण भी किया जायेगा. जिसके लिए 7.72 लाख रुपये का विभाग ने बजट तय किया है.दूसरे आदर्श गांव हरिणा में भी होंगे कई काम
पोटका प्रखंड के हरिणा तालाब के समीप स्नानघाट सह पुरुष-महिला चेजिंग रूम का निर्माण, तुरी फुटबॉल मैदान में चबुतरा का निर्माण, हरिणा मंदिर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. इन योजनाओं पर 14 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है