Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन में अराजक स्थिति है. इस स्टेशन को ए वन प्लस ग्रेड मिला हुआ है. लेकिन यहां की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हालात यह है कि सिस्टम की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस पर नजर रखने वाले अधिकारी और एजेंसियां बेकार पड़ी हुई है. ये सारी व्यवस्थाएं सीधे तौर पर यात्रियों के लिए दिक्कतें पैदा कर रही है.केस 1
पार्किंग के ड्राप लेन में वसूले जा रहे पैसे
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के ड्रापिंग लेन में पैसे वसूले जा रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्रापिंग लेन में सीमित समय तक गाड़ी रुकने के बाद अगर लोग बाहर निकलते हैं तो उनसे पैसे नहीं लिये जा सकते हैं. लेकिन यहां से ऑटो समेत कई गाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं. पार्किंग ठेकेदार के लोग इसका पैसा वसूल रहे हैं.
केस 2
स्टेशन के बाहर इन व आउट गेट पर ऑटो का कब्जा हो जाता है. इन दोनों गेट पर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है. इस वजह से अंदर से यात्रियों को निकलने में काफी परेशानी होती है. आरपीएफ पोस्ट के सामने ही ऐसा होता है. इसको रोकने के लिए किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जाता है.केस 3
स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में खोल दी गयी दुकानें
टाटानगर स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में दुकानें खोल दी गयी है. जब-जब रिपोर्ट अखबारों में आती है, दुकानें हटा ली जाती है, लेकिन फिर से वहां दुकानें खोल दी जाती है. इस एरिया को टैक्सी स्टैंड (एजेंसी) को संचालन के लिए दिया गया है, लेकिन यहां दुकानें चलायी जा रही है.केस 4
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रेस्टोरेंट का संचालन नहीं हो पा रहा है. दो दिन पहले जिस रेस्टोरेंट का उद्घाटन होता है, उस रेस्टोरेंट में नाश्ता तक नहीं मिल पाता है. वहां चिप्स और बिस्कूट ही मिलते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है