मुजफ्फरपुर. मकर संक्रांति पर घिरनी पोखर स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ, हवन व प्रवचन का आयाेजन किया गया. साथ ही सदस्याें ने एक साथ बैठक कर दही-चूड़ा व तिलकुट का भाेज किया. वैदिक यज्ञ के उपरान्त आर्य समाज के मंत्री व वैदिक प्रवक्ता प्रो. व्यासनन्दन शास्त्री ने कहा कि यह सृष्टि का सौर पर्व है. आज सूर्य मकर रेखा में प्रवेश करने के कारण मकर संक्रांति कहलाता है. आज से सूर्य उत्तरायण हो जाता है फलत: दिन धीरे-धीरे बढ़ता है और गर्मी का एहसास होता जाएगा. इस अवसर पर डॉ. महेश चन्द्र प्रसाद, भागवत प्रसाद आर्य, विमल किशोर उप्पल, धर्मशीला आर्या, अनिला आर्या, सुकन्या, सुशीला देवी, किरण कुमारी, रश्मि कुमारी, डॉ. विमलेश्वर प्रसाद विमल, राजीव रंजन, सत्येन्द्र नारायण शर्मा, अरुण कुमार, कृष्ण चन्द्र प्रसाद, डॉ. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, ईश्वरचन्द्र, श्यामसुंदर, कमलेश, ईशान कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. अरविंद मेहता, अनिल कुमार मेहता, राधारमण और नरेन्द्र तपिले उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है