हांसखाली इलाके में अवैध रूप से रह रहा था युवक
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले की राणाघाट जिला पुलिस के हांसखाली इलाके से अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद मिराज शेख है. पुलिस ने बताया कि एक और दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
कई दिनों से बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग जगहों से कई घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. हांसखाली थाने की पुलिस ने मोहम्मद मिराज शेख (23) नामक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया. युवक सोमवार रात अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आया था. उसकी हरकतें संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. उसके पास से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिला. दबाव डालने पर पता चला कि उसका घर बांग्लादेश के बारिसल जिले में है. उन्हें अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक भारतीय दलाल अफरीदी मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अफरीदी ने कितने लोगों को अवैध रूप से सीमा पार कराया है? पुलिस इसकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है