19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पाटलिपुत्र के नौ घरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार चाेर गिरफ्तार

पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में नौ घरों का ताला काट कर लाखों की संपत्ति चोरी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लाइसेंसी व एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, 62 हजार रुपये, दो किलो चांदी, सोने की ज्वेलरी, लैपटॉप, टीवी, ट्रॉली बैग, कपड़ा, कटर व एक स्कूटी बरामद हुई है.

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में नौ घरों का ताला काट कर लाखों की संपत्ति चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित पटना सिटी के रहने वाले हैं. इनमें खाजेकलां का मास्टरमाइंड रोहित कुमार, फतुहा के गोलू व शिवम और मालसलामी का सोनार रवि कुमार शामिल हैं. रोहित मालसलामी में किराये के कमरा लेकर रहता था, जबकि गोलू व शिवम मेहंदीगंज में किराये के कमरा लेकर रहते थे. उनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, अवैध पिस्टल, 62 हजार रुपये, दो किलो चांदी, सोने की ज्वेलरी, लैपटॉप, टीवी, ट्रॉली बैग, कपड़ा, कटर और एक स्कूटी बरामद हुई है.

रात 9 से 10 बजे के बीच स्कूटी से रेकी, आधी रात में चोरी

सिटी एसपी मध्य ने बताया कि मास्टरमाइंड रोहित स्कूटी से गिरोह के साथ रेकी करता था. फिर चिह्नित घर या फ्लैट में आधी रात अपने अन्य सदस्यों के साथ चोरी को अंजाम देता था. सोनार रवि कुमार सोने की ज्वेलरी को गला कर बेच देता था. उन्होंने बताया कि ये चोरी का सामान घर के ही चादर में लपेट कर अपने साथ ले जाते है.

गिरफ्तार सभी आरोपितों पर चोरी के पहले से मामले दर्ज, एक अब भी फरार

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीन चोर और सोनार पर पूर्व से भी कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा और भी मामलाें के बारे में खंगाला जा रहा है. वहीं, गिरोह के एक अन्य आरोपित अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार चोरों को रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें