दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर मकर स्नान के लिए पहुंचे लोग.Dhanbad News: ऊर्जा, उमंग और खुशियों का प्रतीक पर्व मकर संक्रांति क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि लाने का संदेश देनेवाला माना जाता है. कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ श्रद्धालुओं ने नदियों-जलाशयों में आस्था की डुबकी लगायी. बराकर व दामोदर नदी में मेला लगा था. मोहलबनी में मेला : मोहलबनी स्थित दामोदर नदी में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी. इसके अलावा सुदामडीह, चासनाला, लालबंगला, कालीमेला दामोदर नदी घाट पर मकर स्नान के लिए लोग पहुंचे थे. मोहलबनी में मेला लगा था. श्रद्धालुओं ने दामोदर में स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्ध्य देकर श्मशान काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. दान पुण्य भी किया. पाथरडीह के संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गयी थी. श्याम भक्त मंडल पाथरडीह की ओर से प्रसाद वितरण किया गया.15 टुसू नृत्य दंगल को मोहलबनी मेला कमेटी ने सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष मौसम महांति, सचिव चंदन महतो, पिंटू साव, योगेंद्र महतो, मेन बाउरी, सुरेंद्र साव, राजेश ठाकुर, हरि सिंह, विकास मिश्रा, राकेश सिंह, संजय बाउरी, संजय महतो, अजाद शर्मा, रवींद्र पासवान, संजय गिरी आदि थे.
बलियापुर में निकली टुसू शोभा यात्रा
बलियापुर. आदिवासी कुड़मी युवा मंच ने टुसू विदाई सह शोभा यात्रा बलियापुर हाई स्कूल मैदान से निकाली. बलियापुर बाजार का भ्रमण करते हुए सिंदूरपुर टुसू घाट जाकर टुसू व चौड़ल का विसर्जन किया. मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, चौधरी चरण महतो, राधेश्याम महतो, विश्वजीत महतो, दिवाकर महतो, स्वपन कुमार महतो, अजीत महतो, रोहित महतो, रूपेश भंडारी, गंभीर रविदास आदि थे.जामाडोबा में टुसू महोत्सव का आयोजन
जामाडोबा कालीमेला दामोदर नदी स्थित बिनोद पुल के निकट ग्रामीणों ने तृतीय दो दिवसीय वार्षिक टुसू महोत्सव संपन्न हो गया. पुरस्कार वितरण किया गया. आयोजन नव युवक संघ समिति धनबाद व जोहर सिल्फोर फाउंडेशन बोकारो ने किया था. प्रथम पुरस्कार सुगिया संगीता ग्रुप बलियापुर, दूसरा माही ग्रुप पोड़वा बोकारो, तीसरा सारी शरण ग्रुप शीलफोर चंदनकियारी, चौथा नुनुकडीह बस्ती जामाडोबा व पाचवां पुरस्कार सुमन अंबे ग्रुप बलियापुर को मिला. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि मंटू महतो व पूर्व पार्षद हरीपद महतो ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में पुरुलिया के झूमर गायक शतीस दास, मिलन दास, सावित्री कर्मकार ने गीतों से समां बांधा. आयोजन में मनोज महतो, सुभाष महतो, किशोर महतो, दीपक महतो, रूपेश महतो, आलोक महतो, दयानद महतो, उदय महतो आदि का योगदान रहा.ढांगी बड़की जोरिया में मना उत्सव
ढांगी बड़की जोरिया के समीप मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने तीर चला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हमारी पहचान झारखंड की सभ्यता और संस्कृति से है. मौके पर सीओ डॉ संजय सिंह, थानेदार डोमन रजक, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, बाबूनाथ महतो, विकास तिवारी, आनंद महतो, युवा नेता दिनेश महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है