Dhanbad News: झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर फायरिंग का मामला. झरिया. झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर फायरिंग मामले में फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट के बाद प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है. मंगलवार को भी कतरास मोड़ स्थित विधायक कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस सूत्रों की माने तो झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर फायरिंग मामले में आर्म्स का उपयोग किया गया है. सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना में प्रथम पक्ष झरिया विधायक रागिनी सिंह है. जिनके द्वारा झरिया थाना में लिखित शिकायत की गयी है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान अपने चचेरे देवर शशि सिंह व अन्य के रूप में की गयी है. जबकि दूसरा भगवान सिंह है, जिनके द्वारा झरिया थाना में आवेदन देकर झरिया विधायक के समर्थक पर गाली गलौज व मारपीट कर घर खाली कराने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस गहराई से सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. झरिया पुलिस ने इस मामले में अब तक दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है