एनआइए की बड़ी कार्रवाई
संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय पर हमला के फरार आरोपी मोहम्मद आमिर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है. उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और उसे गत सोमवार को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी एनआइए की ओर से मंगलवार को दी गयी है.आमिर उत्तर 24 परगना का ही रहने वाला है. बयान के अनुसार एनआइए इस मामले की जांच जारी रखेगी. एनआइए ने गत वर्ष अक्तूबर में इस घटना की जांच अपने हाथ में लिया था एवं दोबारा मामला दर्ज किया था. घटना को लेकर एनआइए ने पिछले साल नवंबर में यहां एनआइए की विशेष अदालत में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है