19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस

Delhi Election 2025: पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यह क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. कांग्रेस भी अपने पिछले दो चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रणनीति बनाने में जुटी है, क्योंकि वह अभी तक खाता खोलने में असफल रही है.

पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यह क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. रोहतास नगर उन आठ सीटों में से एक है, जहां 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

2020 के विधानसभा चुनाव में रोहतास नगर सीट पर नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह को 13,000 से अधिक मतों से हराया. जितेंद्र को 73,873 वोट मिले, जबकि सरिता को 60,632 वोटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधायक विपिन शर्मा को सिर्फ 5,572 वोट मिले. इस सीट पर कुल 67.83 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इसे भी पढ़ें: क्या इस बार टूटेगा बीजेपी का गढ़? विश्वास नगर सीट पर किसका पलड़ा है भारी

रोहतास नगर विधानसभा सीट दिल्ली की उन चुनिंदा सीटों में से एक है, जहां तीनों प्रमुख दलों ने जीत दर्ज की है. 1993 के पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आलोक कुमार को विजयी बनाकर शुरुआत की. 1998 में कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीन ली और 2003 में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 2008 में कांग्रेस के राम बाबू शर्मा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर पार्टी की हैट्रिक पूरी की.

2009 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विपिन शर्मा ने जीत हासिल की. लेकिन 2013 के चुनाव में बीजेपी ने वापसी की और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए जितेंद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के मुकेश हुड्डा को 14,943 वोटों से हराया.

2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की, जब सरिता सिंह ने बीजेपी के जितेंद्र महाजन को 7,874 वोटों से हराया. हालांकि, 2020 में आम आदमी पार्टी इस जीत को कायम नहीं रख सकी, और बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने सरिता सिंह को 13,241 वोटों से हराकर फिर से इस सीट पर कब्जा कर लिया.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर खतरा, खालिस्तानी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें