19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Until Dawn First Look: खौफ का मंजर और रहस्य से भरपूर, रिलीज हुआ ‘अनटिल डॉन’ का फर्स्ट लुक, डिटेल्स पढ़े

Until Dawn First Look: सोनी पिक्चर इंडिया ने अपकमिंग हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'अनटिल डॉन' का फर्स्ट लुक आज अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दिया है, जिसरे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड एफ. सैंडबर्ग ने किया है.

Until Dawn First Look: सोनी पिक्चर इंडिया की अपकमिंग सस्पेंस, हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘अनटिल डॉन’ का फर्स्ट लुक आज 15 जनवरी को जारी किया गया है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे, जिसके बाद आज मेकर्स ने इसके फर्स्ट लुक से दर्शकों को और एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म की कहानी प्लेस्टेशन स्टूडियो वीडियो गेम पर आधारित है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म का फर्स्ट लुक है कैसा और सिनेमाघरों में कब यह फिल्म कब दस्तक देगी तो आइए आपको देते हैं पूरी डिटेल्स.

यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक-

‘अनटिल डॉन’ का फर्स्ट लुक रिलीज

सोनी पिक्चर इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है कि ‘उसी रात, अलग-अलग नाईटमेयर. अनटिल डॉन के लिए फिल्म निर्माण प्रक्रिया के बारे में डेविड एफ. सैंडबर्ग, गैरी डॉबर्मन और पीटर स्टॉर्मेयर से सुनें. ट्रेलर जल्द ही आ रहा है.’ डेविड एफ. सैंडबर्ग की निर्देशित इस फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे क्योंकि इसमें सस्पेंस, हॉरर और थ्रिल का भरपूर और जबरदस्त मेल है.

कब रिलीज होगी ‘अनटिल डॉन’?

‘अनटिल डॉन’ फिल्म भारत में इसी साल 2025 में 25 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसकी कहानी एक अजीब से चक्रव्यूह में फंसी क्लोवर और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहन की मौत के रहस्य की गुत्थी सुलझती है. इस फिल्म में एला रुबिन, माइकल सिमिनो, ओडेसा एजियन, जी-यंग यू, बेलमोंट कैमेली, मैया मिशेल और पीटर स्टॉर्मेयर जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स प्रमुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: Deva Trailer: आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग, तो रणबीर के बाद शाहिद कपूर ने किया सिगरेट…

यह भी पढ़े: Jailer 2: रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल का टीजर रिलीज, 74 की उम्र में जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें