Patna News: पटना के दानापुर स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर में खेत से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों को खेत में महिला का शव दिखा. मृतका की पहचान 35 वर्षीय सीमा देवी के रूप में की गई है. जो लक्ष्मण राय की पहली पत्नी बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि उनकी बहन की शादी 13 साल पहले लक्ष्मण राय से हुई थी. संतान नहीं होने के कारण लक्ष्मण ने दो साल पहले दूसरी शादी कर ली थी.
परिजनों का आरोप सौतन ने की हत्या
परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि सीमा देवी की सौतन रेखा देवी और उसकी बहन खुशी ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. वहीं मृतका के भाई राकेश ने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी बहन के साथ अक्सर झगड़ा होते रहता था.
Also Read: माता-पिता ने कुंभ ले जाने से किया इनकार, तो बेटी ने फंदे से लटककर दे दी जान
आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस
शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. हालांकि, मृतका के नाक से खून निकल रहा था. पुलिस ने आरोपी रेखा देवी और उसकी बहन खुशी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
इस घटना के बाद मृतका की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नहीं लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें