Tulsi Remedies For Wealth : अगर आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और आपके घर में पैसा नहीं बचता है तो तुलसी के कुछ सरल उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. तुलसी के पौधे का न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि इसके आध्यात्मिक और ज्योतिषीय लाभ भी अत्यधिक प्रभावी होता हैं. ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे तुलसी के 4 खास उपाय आपके घर में धन लाभ करा सकती है.
आर्थिक समस्याओं का समाधान
यदि आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे की मिट्टी को एक लाल रेशमी कपड़े में बांधकर उसे माता लक्ष्मी के चरणों में रखें. पूजा करें और इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें. यह उपाय धन की स्थिरता को बनाए रखने में सहायक होता है और धन की बेवजह बर्बादी को रोकता है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें तुलसी की मंजरी अर्पित करें. यह उपाय आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है. अगर विवाह में कोई रुकावट आ रही हो तो दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं.
Also Read : Vastu Tips : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में ये काम करने से होती है पैसों की बारिश
सूखी तुलसी का उपयोग
यदि तुलसी का पौधा सूख चुका है तो उसकी जड़ को फेंकने की बजाय उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. यह उपाय धन के अपव्यय को रोकता है. इसके अलावा इस पोटली को घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
पूजा के दौरान विशेष ध्यान
तुलसी की पूजा करते समय उसके चारों ओर लाल धागा बांधना शुभ माना जाता है जो समृद्धि और शुभता का प्रतीक होता है. स्नान के बाद तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर इसे लाल कपड़े में बांधकर घर के उचित स्थान पर रखें.