Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं वह उसके साथ जीवनभर तो रहता ही बल्कि इसी नाम से उसकी पहचान भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर अभी एक बेटे ने जन्म लिया है. आज इस आर्टिकल में हम आपके घर के इस नन्हे से चिराग के लिए नामों की एक लम्बी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने मनमोहक हैं उतने ही खूबसूरत इनके अर्थ भी हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
आपके बेटे के लिए ये हैं कुछ मनमोहक नाम
- अर्विन: इस नाम का अर्थ होता है लोगों का दोस्त
- कुणाल: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसकी आंखें खूबसूरत हों
- ऋशि: इस नाम का अर्थ होता है सबसे अच्छा
- गौरांश: इस नाम का अर्थ होता है देवी पार्वती का अंश
- आश्रुत: इस नाम का अर्थ होता है प्रसिद्द
- काविश: इस नाम का अर्थ होता है तलाश, जिज्ञासा या फिर खोज
- एकेश: इस नाम का अर्थ होता है राजा या फिर सम्राट
- ऋषभ: इस नाम का अर्थ होता है नैतिकता
- कृतिक: इस नाम का अर्थ होता है प्रसिद्द या फिर ईश्वर का अंश
- एकांश: इस नाम का अर्थ होता है एक अंश
- अनुराग: इस नाम का अर्थ होता है भक्ति, प्रेम या फिर स्नेह
- कुशांत: इस नाम का अर्थ होता है शासक या फिर राजा
- कौशिक: इस नाम का अर्थ होता है संत या महात्मा
- जयंत: यह नाम राजा विक्रमादित्य के पिता से प्रेरित है.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर