Sidharth Malhotra Net worth: बॉलीवुड के शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने करण जौहर की ‘माई नेम इज खान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी बॉलीवुड जर्नी की शुरू की थी. बाद में वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और उसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की. सोशल मीडिया पर सिड की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उनके बर्थडे पर आइये जानते हैं कि सिड कितने करोड़ के मालिक हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ के आसपास है. एक्टर का मासिक वेतन 1.2 करोड़ है, जो ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से आता है. सिड हर फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारें शामिल
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास एक आलीशान घर भी है, जहां से समंदर दिखता है. इसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. अरब सागर के सीन के साथ इस घर में कई लग्जरी आइटम हैं. जिसमें आउटडोर लाउंज से लेकर झूला शामिल है. सिड के पास कई शानदार गाड़ियां भी हैं. उनके गैराज में एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, जिसकी कीमत 4 करोड़ है, एक मर्सिडीज मेबैक एस500 (1.86 करोड़) और एक हार्ले-डेविडसन फैट बॉय (18 लाख) शामिल है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी. साल 2007 में, सिड एक मॉडल टैलेंट हंट टीवी रियलिटी शो, गेट गॉर्जियस में दिखाई दिए थे. उन्होंने 2009 में ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ नामक टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2023 में सिद्धार्थ भारत में छठे सबसे ज्यादा गूगल किए जाने वाले पर्सनैलिटी में से एक थे.
यह भी पढ़ें- Param Sundari: नार्थ मुंडे सिद्धार्थ संग इश्क लड़ाएंगी साउथ की ‘परम सुंदरी’ जाह्नवी कपूर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म