14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में बदलेगा समीकरण, पशुपति पारस बोले- एनडीए के लोगों ने…

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए के लोगों ने मेरे साथ नाइंसाफी की. उन्होंने संकेत दिया कि चुनावी वर्ष में समीकरण बदल सकता है.

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) की अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मकर संक्रांति के अवसर पर लालू यादव के परिवार को अपने आवास पर आमंत्रित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी साल में बिहार के राजनीतिक समीकरण बदल सकता है.

क्या बोले पशुपति

पशुपति पारस ने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने सभी दल के लोगों को निमंत्रण दिया है. उसमें आरजेडी, कांग्रेस, भाजपा, कम्युनिस्ट और कई छोटे दल शामिल हैं. सुबह से ही लोग आ रहे हैं. मंगलवार देर शाम मैं आरजेडी प्रमुख लालू यादव के घर गया था. पूरे परिवार के लोगों से मेरी मुलाकात हुई. सभी को मैंने निमंत्रण दिया. उन्होंने हमारे यहां आने का आश्वासन दिया.”

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस से पहले इस बाहुबली के पास पहुंच गया था AK47, यूपी से बंगाल तक चलता था सिक्का

लोकसभा चुनाव में मैं एनडीए के साथ रहा, लेकिन उनके लोगों ने…

खुद की पार्टी को एनडीए का हिस्सा मानने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि “राजनीति में कुछ भी कहना मुश्किल है. सभी को मैं समय का इंतजार करने के लिए कहता हूं. मैं पहले एनडीए में था, लेकिन एनडीए के लोगों ने मेरे साथ नाइंसाफी की. पूरे भारत के लोगों को पता है कि हमारा कहीं भी दोष नहीं था, लेकिन इसके बावजूद एनडीए ने हमारे पांच सांसदों को टिकट नहीं दिया और उन्हें वंचित किया. फिर भी मैं राष्ट्रहित में एनडीए के साथ रहा. लोकसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी से एनडीए का साथ दिया.”

उन्होंने कहा, “बिहार में अभी परिस्थिति कुछ और है, एनडीए हमारे दल को अपने घटकों में शामिल नहीं कर रहा है. बिहार में पांच ही राजनीतिक दल हैं, छठे दल में हमारी गिनती नहीं हो रही है. लोगों को भविष्य का इंतजार करना चाहिए. चुनावी साल है, जिसके कारण बिहार में नया समीकरण देखने को मिलेगा, लेकिन क्या समीकरण होगा, ये किसी को नहीं पता.”

इसे भी पढ़ें: RJD New President: जल्द मिल सकता है राजद को नया अध्यक्ष, कई नामों पर नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें