20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ 2025 में नहीं कर पा रहे हैं स्नान, तो घर पर करें ये काम, पाएं गंगा मां का आर्शीवाद

Mahakumbh 2025: हर व्यक्ति की आकांक्षा होती है कि वह अपने जीवन में एक बार कुंभ स्नान अवश्य करे. यदि आप किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने में असमर्थ हैं, तो आप घर पर रहकर भी सभी पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या उपाय करने होंगे.

Mahakumbh 2025 Snan:  महाकुंभ आस्था का सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है, जिसमें सभी लोग स्नान करने की इच्छा रखते हैं. कुंभ में स्नान का अत्यधिक महत्व है. यह माना जाता है कि कुंभ स्नान करने से आपके अनेकों जन्मों के पाप समाप्त हो जाते हैं. इसके साथ ही, आपके जीवन में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. कुंभ स्नान के पश्चात यदि आप दान-पुण्य करते हैं, तो इससे आपके पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में एक बार कुंभ स्नान अवश्य करे. यदि आप किसी कारणवश महाकुंभ में जाकर स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो आप घर पर रहकर भी सभी पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.

इंजीनियरिंग मॉडलिंग छोड़ सनातन संस्कृति से जुड़ रहे हैं आज के युवा

महाकुंभ से संबंधित खबरें यहां देखें

माघ माह शुरू, सरस्वती पूजा से लेकर मौनी अमावस्या, जानें इस माह में मनाए जाने वाले व्रत त्योहार के बारे में

  • हिंदू धर्म के अनुसार, कुंभ स्नान के समय नदी में पांच बार डुबकी लगाने का नियम है. आप भी इस परंपरा का पालन कर सकते हैं. स्नान करते समय साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  • स्नान के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें, फिर घर के आंगन या छत पर तुलसी माता को जल अर्पित करें.
  • महाकुंभ में दान का विशेष महत्व है. स्नान के बाद, घर पर गरीबों या जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र, या धन का दान करें.
  • स्नान के बाद व्रत रखें या सात्त्विक भोजन का सेवन करें. प्याज, लहसुन और तामसिक वस्तुओं से बचें.
  • सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके मन में श्रद्धा और पवित्रता हो. शाही स्नान का महत्व केवल शरीर की शुद्धता में नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि में भी है. इन विधियों का पालन करके आप घर पर रहकर महाकुंभ और शाही स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें