Bihar News: नालंदा के बिहारशरीफ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल जाने के लिये घर से निकले तीन छात्र अचानक लापता हो गए. तीनों 13 जनवरी की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लंबी खोजबीन के बाद जब वे नहीं मिले तो परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. बता दें, पुरा मामला जिले के दीपानगर थाना क्षेत्र के मघरा सराय मोहल्ले का है. लापता बच्चों की पहचान सोहनलाल के बेटे यशराज, हरवन गुप्ता के बेटे वरुण कुमार और शम्भू रजक के बेटे साहिल कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, गायब हुए तीनों छात्रों में सातवीं, पांचवीं और नौवीं के छात्र शामिल हैं.
गली से निकलते दिख रहे हैं बच्चे
परिजन की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है. सड़क और गलियों मे लगे सीसीटीवी मे बच्चों का घर से निकलते और स्कूल जाते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि तीनों बच्चे एक साथ मोहल्ले की गलियों से निकलते दिख रहे हैं. फिर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर आपस मे बातचीत करते हैं. उसके बाद उसपर सवार हो कर एनएच-20 की ओर निकल जाते हैं.
थानाध्यक्ष ने क्या बताया?
मामले को लेकर दीपानगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि हो सकता है परिजनों की डांट फटकार से बच्चे घर से निकल गये हों. आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर तलाशी जारी है. यशराज की मां पार्वती कुमारी ने बताया की बेटा स्कूल के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा तो चिंता हुई. आस पड़ोस मे खोजबीन की गयी. तब पता चला कि मोहल्ले के ही दो और बच्चे लापता हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
नकद लेकर निकले थे बच्चे
लापता बच्चों के दोस्त ने बताया कि तीनों घर से कैश लेकर निकले थे. यशराज अपनी बहन के मनी बैंक से करीब 25 हजार रुपए लेकर निकला है, वहीं साहिल और वरुण 700 और दो हजार रुपए लेकर घर से निकले हैं. राजकीय मध्य विद्यालय, साठोपुर, के वरीय शिक्षक शिवबालक चौहान ने बताया कि यशराज अपने घर पर एक चिठ्ठी छोड़ गया था, जिसपर उसने लिखा था कि उसके पिता उसे बहुत पीटते हैं, इसीलिए वह घर से जा रहा है. हालांकि, परिजन इस बात से इंकार कर रहें हैं.
ALSO READ: Crime News: पुलिस ने छापेमारी कर 4 ट्रक अवैध लॉटरी किया जब्त, हिरासत में लिए गए 5 लोग