14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ पति पत्नी लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली सीट से स्वाति सिंह ने किया नामांकन

Parvesh Verma Wife Nomination: दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आ रही है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज प्रवेश वर्मा की पत्नी ने नामांकन दाखिल किया है.

Parvesh Verma Wife Nomination: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस कदम से स्वाति सिंह अब अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ अपने पति प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी चुनावी मुकाबले में कैंडिडेट बन गई हैं. बात दें कि दिल्ली चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी है.

स्वाति सिंह के नामांकन के पीछे क्या है कारण

स्वाति सिंह ने साफ स्पष्ट किया कि उन्होंने बैकअप कैंडिडेट के रूप में नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया है और यदि उनके पति प्रवेश वर्मा का नामांकन स्वीकार हो जाता है, तो वह अपना नाम वापस ले लेंगी. स्वाति ने बीजेपी के एक और मुद्दे पर भी बयान दिया और कहा कि उनके पति महिलाओं का सम्मान करते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के आदती हैं.

यह भी पढ़ें.. 24 अकबर रोड से 9 कोटला रोड तक दिलचस्प रहा है कांग्रेस का सफर? पार्टी को मिला नया कार्यालय

नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने किया दर्शन

प्रवेश वर्मा ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने एक भव्य पदयात्रा निकाली, जिसमें उनके समर्थक भी शामिल हुए. पदयात्रा से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया. इस बार नई दिल्ली सीट पर दिलचस्प मुकाबला दिख सकता है. इस सीट पर प्रवेश वर्मा का सामना अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से होना है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें

  • अधिसूचना जारी हुई 10 जनवरी 2025 शुक्रवार
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि – 17.01.2025 (शुक्रवार)
  • नामांकन की जांच की तिथि- 18.01.2025 (शनिवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 20.01.2025 (सोमवार)
  • मतदान की तिथि- 05.02.2025 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 08.02.2025 (शनिवार)

Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर खतरा, खालिस्तानी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

यह भी पढ़ें.. Sadar Bazar Assembly Election Seat History : सदर बाजार में क्या आम आदमी पार्टी बना पाएगी जीत की हैट्रिक?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें