Vivo Mobile Price Cut: मिड रेंज 5जी फोंस की मार्केट में वीवो का बड़ा नाम है. बीते साल इस कंपनी ने अपनी टी सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra इंडिया में लॉन्च किये थे. ये फीचर्स और कैमरा क्वालिटी की वजह से काफी डिमांड में थे. वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती कर दी है और नयी कीमत की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है. आइए विस्तार से जानते हैं कटौती के बाद अब इन दोनों मॉडल्स की नयी कीमत कितनी है.
Vivo T3 Pro की नयी कीमत
Vivo T3 Pro 5जी फोन के दोनो वेरिएंट्स की कीमत 2 हजार रुपये कम हो गई है. इस प्राइस ड्रॉप होने के बाद 8जीबी + 128जीबी को 22,999 रुपये में तथा 8जीबी+256जीबी को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन Sandstone Orange और Emerald Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध है.
Vivo T3 Pro 5जी स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन में 6.77-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है. यह डिस्प्ले 3डी कर्व्ड एमोलेड पर बनी है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Wet Touch टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है.
परफॉर्मेंस : Vivo T3 Pro 5G फोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वाॅलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है, जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है. गेमिंग के लिए इस फोन में 3000 mm2 VC Liquid Cooling तकनीक दी गई है. 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी के साथ यह फोन 16GB रैम की ताकत से काम कर सकता है.
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल पर OIS तकनीक से लैस 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP Ultrawide लेंस मौजूद है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए यह मोबाइल भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है.
बैटरी : वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन 5,500 एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है. इस मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है हमारे टेस्ट में इस मोबाइल की बैटरी को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत होने में 52 मिनट का समय लगा.
Vivo T3 Ultra की नयी कीमत
Vivo T3 Pro के दो वेरिएंट्स के साथ ही T3 Ultra 5जी फोन के तीन वेरिएंट्स पर भी प्राइस ड्रॉप हुआ है. फोन के तीनों वेरिएंट्स का रेट 2000 रुपये घटा दिया गया है, जिसके बाद 8 जीबी + 128 जीबी 29,999 रुपये में, 8 जीबी + 256 जीबी 31,999 रुपये में और 12 जीबी + 256 जीबी 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह मोबाइल Forest Green और Lunar Grey कलर में बिक रहा है.
Vivo T3 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : वीवो टी3 अल्ट्रा में 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.78 इंच की 3डी कर्व 1.5के एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस फोन स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10+ का सपोर्ट मिलता है. यह मोबाइल भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है.
परफॉर्मेंस : वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200प्लस प्रॉसेसर पर काम करता है. यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो हमारी टेस्टिंग में 14,45,926 AnTuTu स्कोर प्राप्त कर चुका है. इस फोन में 12जीबी वर्चुअल रैम तकनीक दी गई है, जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की ताकत देती है.
कैमरा : Vivo T3 Ultra के रियर कैमरा सेटअप में OIS और f/1.88 अपर्चर वाला 50MP IMX921 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर, ऑटोफोकस और AI फेशियल कलरिंग तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है. वहीं, इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है. बताते चलें कि यह वीवो 5जी फोन IP68 सर्टिफाइड है.
15 हजार से भी कम में आते हैं ये टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन, फीचर्स भी कमाल
20 हजार से सस्ते दमदार गेमिंग फोन्स, जबरदस्त चिपसेट के साथ गेमर्स को मिलेंगे खास फीचर्स
Best Smartphone Under Rs 25000: मिड-बजट में मिलेंगे टॉप स्पेसिफिकेशंस, देखें लिस्ट
15 हजार से कम में मिलते हैं ये टॉप 5 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स, एक-एक कर देख लें इनके फीचर्स