Ramesh Bidhuri Net Worth: दिल्ली की राजनीति में एक और बड़ा मुकाबला शुरू हो गया है, जहां भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. हाल ही में, उन्होंने अपने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का खुलासा किया.
रमेश बिधूड़ी की संपत्ति का खुलासा
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 2 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपये की चल संपत्ति और 12 करोड़ 66 लाख रुपये की अचल संपत्ति का खुलासा किया है. बिधूड़ी पर 17 लाख 60 हजार रुपये का लोन भी है.
रमेश बिधूड़ी की कार कलेक्शन
रमेश बिधूड़ी के पास कुल चार गाड़ियां हैं, जिनमें दो महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक हुंडई कार शामिल है. इसके अलावा उनके पास एग्रीकल्चर लैंड, कमर्शियल बिल्डिंग और अन्य जमीन की कुल कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है. वे दिल्ली में 2000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में एक घर भी है.
बैंक डिपॉजिट और निवेश
रमेश बिधूड़ी के पास 30,000 रुपये कैश हैं, जबकि बैंक खातों में 77 लाख 28 हजार 700 रुपये जमा हैं. इसके अलावा उनके पास 68 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट और 20 लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी भी है.
चुनावी मुकाबला
रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से अल्का लांबा को टिकट दिया है. 2020 के चुनावों में आतिशी ने बीजेपी के धरमबीर को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.
Delhi Election 2025: सीएम आतिशी के सामने किसे उतार सकती है कांग्रेस, जानें क्या है समीकरण ?
Also Read: केजरीवाल के खिलाफ पति पत्नी लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली सीट से स्वाति सिंह ने किया नामांकन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.