लिट्टीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कालाजार एक्टिव सर्च को लेकर सहियाओं को एक दिवसीय कालाजार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में क्षेत्र की 70 सहियाओं के साथ-साथ केटीएस सिमोन मालतो, एमपीडब्ल्यू व एमटीएस ने भाग लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा सभी सहिया अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर अस्वस्थ लोगों का रक्त सैंपल लेकर अस्पताल में जांच कराएं. जांच में मलेरिया या कालाजार का लक्षण पाए जाने पर उनका मुफ्त इलाज किया जायेगा. दवा भी मुफ्त दी जायेगी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश पांडे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है