पाकुड़. लायंस क्लब के सदस्यों ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. क्लब के सचिव प्रमोद डोकानियां ने कहा कि मानव की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. बढ़ती ठंड को देखते हुए 40 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. कहा कि लायंस क्लब हमेशा ही गरीब और कमजोर की सेवा में समर्पित है. ठंड को देखते हुए आगे भी यह कार्यक्रम किया जाता रहेगा. मौके पर क्लब के अध्यक्ष मनजीत रजक, नारायण भगत, निर्मल जैन, सुरेश बाकलीवाल, विष्णु साहा, संजय विश्वास, सुशील शर्मा, पंकज रक्षित आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है