पाकुड़ कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को जीदातो बालिका उच्च विद्यालय व उत्क्रमित प्लस टू हाइस्कूल मोहनपुर में कानूनी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली ने छात्राओं को कानूनी जानकारी दी. बाल विवाह से होने वाले नुकसान, सजा के प्रावधानों से अवगत कराया. वहीं, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख और विजय कुमार राजवंशी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है