प्रतिनिधि, जानकीनगर. आगामी मार्च क्लोजिंग को देखते हुए बिजली विभाग राजस्व संग्रह के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं का धड़ल्ले से बिजली कनेक्शन काट रहा है. सहायक अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक ने नगर पंचायत जानकीनगर में विशेष छापेमारी के दौरान बताया कि माइकिंग के जरिए लोगों को बकाया राशि जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी माइकिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. आगामी मार्च क्लोजिंग को लेकर विभागीय राजस्व संग्रह लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. सभी पंचायत में शिविर लगाकर भी राजस्व संग्रह किया जा रहा है. एनसीसी कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर सलम अकंल रेडी, सहायक अभियंता एनसीसी आकाश पाण्डेय, एनसीसी सुपरवाइजर सोनू कुमार ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगने के बाद बकाया राशि किस्तों में लिया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होती है. इस मौके पर एनसीसी कंपनी लिमिटेड के मां काली इंटरप्राइजेज ठेकेदार मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, हीरा लाल शर्मा, कुणाल कुमार सिंह आदि मौजूद थे. फोटो. 15 पूर्णिया 10- मौके पर उपस्थित कंपनी के पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है