मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो. संजय कुमार गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. जहां वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे. जिसकी तैयारियां बुधवार को विश्वविद्यालय में चलती रही. राजभवन द्वारा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के निवर्तमान कुलपति प्रो. संजय कुमार को मुंगेर विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति बनाया गया है. जिसके लिये राजभवन द्वारा 9 जनवरी को ही अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. जिसके बाद अब कुलपति प्रो. संजय कुमार गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे. विदित हो कि पूर्व स्थायी कुलपति प्रो. श्यामा राय का का कार्यक्राल 19 अगस्त 2024 को समाप्त होने के बाद राजभवन द्वारा एमयू के कुलपति का प्रभार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को दिया गया था. जिसके बाद 4 माह से एमयू में कुलपति का पद प्रभार में चल रहा था. इस बीच बुधवार को नये कुलपति के आगमन और स्वागत को लेकर पूरे दिन तैयारी चलती रही.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है