पाकुड़. बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को इशाकपुर पंचायत में मुखिया मिन्ती देवी के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान बुजुर्ग व दिव्यांग मौजूद रहे. मुखिया ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पंचायतों में कंबल उपलब्ध कराया गया है. इस पंचायत में 152 कंबल प्रखंड से उपलब्ध कराया गया है. जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर व सूची बनाकर कंबल का वितरण किया जा रहा है. मौके पर कनीय अभियंता रवि राकेश, पंचायत सचिव लखी चंद साहा, उस्मान गणी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है