महेशपुर. महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी विकर्ण कुमार के साथ मिलकर अंचल भ्रमण के दौरान बुधवार को शहरग्राम गांव के समीप बिना कागजात के दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. साथ ही दो ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है. वही सीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान शहरग्राम गांव के समीप दो बालू लदा ट्रैक्टर को रोका गया, जहां ट्रैक्टर चालक से संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन चालक की ओर से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दोनों बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर चालकों के साथ थाने लाया गया. बताया कि दोनों ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है