पाकुड़िया. पाकुड़िया गुम्मा मोड़ के पास बुधवार सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में चालक सुरीन हेंब्रम (18 वर्ष), विशुनपुर निवासी और पीछे बैठी उसकी बहन पाकुटी हेंब्रम (25 वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सुरीन हेंब्रम पाकुड़िया से अपने घर की ओर जा रहा था, तभी स्पीड ब्रेकर के पास संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हुई. दुर्घटना में दोनों को पैर, हाथ, सिर और घुटनों में चोटें आई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी पाकुड़िया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों डॉ गंगाधर साह और डॉ मंजर आलम ने उनका प्राथमिक इलाज किया. इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है