– अधिकारियों को मिली है अलग अलग जिम्मेदारी- 18 तक तैयारी पूरी में मांगा गया है रिपोर्ट कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 28 फरवरी को आयेंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी स्थान को लेकर पुष्टि नहीं की गयी है. पर जिस तरह से रामपुर को सजाया संवारा जा रहा है. उससे लगता है कि मुख्यमंत्री रामपुर ही आयेंगे. मुख्यमंत्री रामपुर के अलावा शहर के शरीफगंज भी आयेंगे. साथ ही मनिहारी के गोगबिल झील का भी जायजा लेंगे. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर फिलहाल तीन स्थानों यथा बीएमपी सात मैदान, रामपुर व मनिहारी के गोगाबिल झील के पास हेलीपैड निर्माण का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है. सभी स्तर पर तैयारियों की निगरानी के लिए अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह को वरीय पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. अधिकारियों को 18 जनवरी तक दिशानिर्देश के आलोक में तैयारी पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. रामपुर में कैंप कर रहे है अधिकारी मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर पूरा रामपुर गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम यहां विभिन्न योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे. जिला प्रशासन का पूरा कुनबा तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. पिछले करीब एक सप्ताह से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा हुआ है. बुधवार को भी अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा यहां दिनभर लग रहा है. थोड़ी सी साज-सजावट से इसका रूप इतना निखर चुका है कि लोग देखते ही वाह कहने से अपने को रोक नहीं पाते है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनरेगा व अन्य कई योजनाओं का क्रियान्वयन में भी तेजी आ गयी है. रामपुर गांव जहां मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है. आसपास पशु शेड, सोख्ता निर्माण आदि कई विकास के काम कराए जा रहे है. प्रक्रिया पहले भी कराया जा सकता था. लेकिन बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस तरह की गतिविधियों के क्रियान्वयन में तेजी आयी है. शरीफगंज में चल रही है तैयारी शहर के शरीफगंज मोहल्ले में भी मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर से चल रही है. यहां अल्पसंख्यक छात्रावास को सजाया संवारा जा रहा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे. अधिकारियों की टीम लगातार यहां भ्रमण कर रही है. इसलिए यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान शरीफगंज आएंगे. अधिकारियों की आवाजाही से शरीफगंज मुहल्ला में रौनक आ गया है. गोगाबिल झील के कायाकल्प की उम्मीद मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान गोगाबिल झील का भी लेंगे. लोगों को उम्मीद है कि गोगाबिल झील निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री बड़ी सौगात देंगे तथा गोगाबिल झील पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी. गोगाबिल झील के आसपास युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. वन विभाग के बड़े अधिकारी के अलावा स्थानीय अधिकारी भी लगातार निगरानी कर रहे है. इस बीच सूत्र से जानकारी मिली है कि कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मुख्यमंत्री जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार को बेहतर बनाने तथा विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में वहां तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है