कदवा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व कुछ जगहों पर मंगलवार एवं कुछ जगहों पर बुधवार को मनाया गया. मकर संक्रांति के दिन दही चूड़ा, खिचड़ी एवं तिल के लड्डू, तिलकुट का जमकर स्वाद लिया. इस अवसर पर मां पूर्णिमा देवी गौशाला में चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया. सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोगो ने भोज का आनंद लिया. मौके पर लीलानंद पोद्दार, रंजीत बुबना, उत्तम चौधरी, संजय चौधरी, राजेश राय, सुमन पोद्दार सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है