11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी 45वीं बटालियन की शानदार पहल, महिला व युवती को बनाया जा रहा है मिथिला पेंटिंग में हुनरमंद

प्रशिक्षण 15 जनवरी से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार से की गई. जहां सीमावर्ती क्षेत्र के 32 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण 15 जनवरी से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा. जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व पर अटल रहते हुए एक ओर जहां सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी को पूर्णता के साथ पालन कर रही है. जवान दिन-रात बॉर्डर पर निडरता के साथ तैनात होकर देश की सुरक्षा को पल पल मजबूत कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच मित्रता भरे वातावरण को सुदृढ़ बनाते हुए वहां के लोगों को रोजगार से जुड़े प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के दायित्व को भी पूरा कर रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 45वीं बटालियन मुख्यालय में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. यह कला पूरी दुनिया में मशहूर है. एसएसबी द्वारा इस कला को सिखाने के लिए 32 महिला व युवती कला प्रेमियों का चयन किया गया है. यह प्रशिक्षण रमा फाउंडेशन मधुबनी द्वारा चलाया जा रहा है. इस अवसर पर डायरेक्टर तथा मिथिला आर्ट के प्रशिक्षकों ने मिथिला चित्रकला के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. कार्यक्रम के मौके पर डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने कोर्स के रुपरेखा के बारे में बताते हुए सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी. आशा व्यक्त कि की मिथिला के धरोहर, उसके विरासत को आगे बढ़ाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी प्रतिभागियों ने करतल ध्वनि से सहमति जताते हुए एसएसबी द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट जगतार चिब तथा एएसआई दीपक सोनार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें