सूर्यगढ़ा. विगत 18 दिसंबर 2024 को पवई गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार हत्यारोपी गौतम कुमार की बुधवार को लखीसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पवई गांव में 18 दिसंबर 2024 की देर शाम आपसी विवाद को लेकर ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी रंजू देवी ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें सैदपुरा पंचायत की मुखिया पवई निवासी सुप्रिता देवी, उनके पति पंकज कुमार, देवरा गौतम कुमार एवं मुन्ना कुमार को नामजद किया था. वहीं पुलिस ने 08 जनवरी 2025 को हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया था.
मारपीट के आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दो एससी-एसटी एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि अवगिल निवासी छोटू कुमार, व हुसैना निवासी सुमन कुमार को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. और पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है