डीएम से नल-जल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग
7- प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के वार्ड संख्या 12 बी के नलजल योजना से निर्मित टंकी का स्टेबलाइजर, स्टार्टर, मीटर खराब होने के साथ पंप संचालक को लगभग चार वर्षों से मानदेय नहीं मिलने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना में व्याप्त अनियमितता को लेकर पूर्व में पीएचइडी विभाग को भी जानकारी दी गयी है. लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुए. पंसस प्रतिनिधि मो मंसूर आलम ने बताया कि वार्ड संख्या 12 ए, बी व वार्ड संख्या 13 का पानी टंकी एक ही संवेदक का है. तीनों टंकी के पंप संचालक को मानदेय नहीं मिल रहा है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों में शामिल मो युनुस, मो अरशद, नुरुन निशा, मो ताहिर, मो जमाल, मो अफाक, मो आरिफ, मो वाजिद, अजहरुद्दीन, नूर समा, सालेहा, वाहिदा, नाहिदा, उरूसी, दोस्त मोहम्मद, मो अजीज, रिहाना, मो तैय्यब, उस्मान, रौशन, कलीम, नैय्यर, मो खुद्दार, मो नौशाद, मो बबलू सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से नल जल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने, टंकी संचालन को लेकर टंकी के खराब सामान को बदलने की मांग की है.
———-कार से 58 लीटर नेपाली शराब जब्त
8- जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया पंचायत के बौरिया गांव से शराब तस्कर खुर्शीद के घर में अनलोड हो रहे नेपाली शराब व कार जब्त कर लिया है. पुलिस को देखते ही तस्कर खुर्शीद फरार हो गया. प्रशिक्षु दारोगा आकाश कुमार व सअनि विनय सहनी सहित पुलिस जवानों ने 58 लीटर नेपाली शराब लदा कार संख्या बीआर 38बी 3300 को बौरिया गांव में खुर्शीद के दरवाजे से जब्त कर लिया. अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि बौरिया गांव के निकट खुर्शीद के घर में शराब अनलोड होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए बौरिया गांव भेजा गया. बौरिया गांव पहुंचते ही पुलिस ने खुर्शीद के दरवाजे पर तस्करी का शराब अनलोड होते देखा. पुलिस को देखते ही खुर्शीद भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने शराब व कार को जब्त कर लिया. शराब की गिनती पर 58 लीटर शराब पाया गया. पुलिस खुर्शीद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. ———–20 जनवरी को बढ़ेपारा पैक्स में चुनाव, तैयारी जोरों पर
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत में 20 जनवरी को पैक्स चुनाव का मतदान व उसी दिन देर शाम मतगणना को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान व मतगणना संपन्न कराने को लेकर बीडीओ चंदन प्रसाद के नेतृत्व में टीम पूरी तरह मुस्तैद देखी जा रही है. जबकि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर व मधुरा पश्चिम पैक्स में 29 जनवरी को मतदान व मतगणना होना है. जिसको लेकर 16 जनवरी व 17 जनवरी को नरपतगंज निर्वाचन भवन कार्यालय में प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों का नामांकन करवाया जायेगा. वहीं नामांकन के बाद 18 व 20 जनवरी को स्क्रूटनी व 22 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. मामले को लेकर बीडीओ ने बताया कि 20 जनवरी को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान व मतगणना संपन्न करवाया जायेगा. वहीं 29 जनवरी को नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर व पश्चिम के चुनाव को लेकर 16 व 17 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन भवन में नामांकन कार्य कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है