कटिहार मनसाही प्रखंड क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के जयनगर गांव में बुधवार को समाजसेवी तजमुल हक की अध्यक्षता में एक नई सोच नई पहल के तहत जनता दरबार का आयोजन की गया. लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. राशन कार्ड, जॉब कार्ड, सभी तरह की पेंशन योजना आदि जैसे मामले से संबंधित लोगों ने उपस्थित होकर सैकड़ों आवेदन दिया. मुखिया प्रतिनिधि तजमुल हक ने कहा, जानकारी के अभाव में लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. लोगों को को कई दिनों तक प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. जिससे मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी होती है. उनकी मजदूरी छूट जाती है. पहल से उन सभी को लाभ मिलेगा जो सरकारी योजनक से वंचित है. उन्होंने बताया की हर महीने के पंद्रह और तीन तारिक को जनता दरबार का आयोजन होगा. जनता दरबार में आए लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है