11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में NEET-UG में फर्जीवाड़ा, CBI ने 8 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया नया मामला

बिहार के पूर्णिया में NEET-UG 2024 परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसके बाद CBI ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया केस दर्ज किया है.

बिहार के पूर्णिया में NEET-UG 2024 परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसके बाद CBI ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया केस दर्ज किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह मामला बिहार पुलिस से CBI को राज्य सरकार के अनुरोध पर सौंपा गया. जांच में यह खुलासा हुआ कि परीक्षा में चार उम्मीदवारों की जगह अन्य लोग परीक्षा दे रहे थे, जो बड़ा फ्रॉड साबित हो सकता है.

SRDAV पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल का आरोप

SRDAV पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि 5 मई 2024 को आयोजित इस प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चार फर्जी उम्मीदवारों ने असली उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दी. FIR के मुताबिक, भोजपुर के नितीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार की जगह परीक्षा दी. जालोर (राजस्थान) के कमलेश कुमार ने सीवान के धीरज प्रकाश की जगह, बेगूसराय के सौरभ कुमार ने सीतामढ़ी के तथागत कुमार की जगह और सीतामढ़ी के मयंक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार सिंह की जगह परीक्षा दी.

CBI ने दर्ज किया मामला

CBI ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह मामला विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि NEET-UG परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है, जो MBBS, BDS, AYUSH और अन्य मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण द्वार है. इस परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, और 14 विदेशी केंद्र भी इसमें शामिल थे.

ये भी पढ़े: कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने किया सरेंडर, अपहरण मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

पेपर लीक और राजनैतिक दबाव

बिहार पुलिस को पहले पेपर लीक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई. यह मामला जल्द ही एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच CBI को सौंप दी, जिसने बिहार सहित अन्य राज्यों से मामलों की जांच शुरू की. CBI ने 23 जून 2024 को इस मामले में अपनी पहली FIR दर्ज की थी और अब तक कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें