11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव क्विज में 12 प्रतिभागी हुए सफल, 19 को होंगे पुरस्कृत

जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा स्थानीय खेल भवन में आयोजित भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा जारी किया गया.

लखीसराय. स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा स्थानीय खेल भवन में आयोजित भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा जारी किया गया. जिसमें कुल छह अव्वल ग्रुप के 12 प्रतिभागियों को सफल घोषित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित भारत गौरव क्विज में कक्षा चार एवं पांच के ग्रुप में शामिल 18 प्रतिभागी ग्रुप में लाल इंटरनेशनल स्कूल के विवेक कुमार एवं हर्षवर्धन ने 85 अंक लाकर प्रथम, कक्षा छह से आठ के 96 प्रतिभागी ग्रुप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिरदनबीघा बड़हिया की पूजा राज एवं मणिराज कुमार ने 84 अंक लाकर प्रथम तथा लाल इंटरनेशनल स्कूल के अभिषेक कुमार और यशवर्धन ने 75 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नौ से बारह के 40 ग्रुप में उच्च विद्यालय रेउटा के निशांत कुमार और मोनिका कुमारी ने 73 अंक लाकर प्रथम तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय बसुआचक के सोनू कुमार और धीरज कुमार ने 62 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा स्नातक एवं आम नागरिक के ग्रुप में शामिल 17 ग्रुप में 89 अंक लाकर डायट लखीसराय के प्रशिक्षु कुंदन कुमार एवं शिव कुमार के ग्रुप ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. सभी सफल प्रतिभागियों को 19 जनवरी को लखीसराय संग्रहालय में पुरस्कृत किया जायेगा तथा बाद में जिला प्रशासन द्वारा परिभ्रमण की योजना बनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें