मधुपुर. थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर की जरीना खातून ने ससुरालवालों पर मारपीट कर तीन माह का गर्भ नष्ट करने व दहेज के लिए उत्पीड़न किये जाने का मामला बुधवार को मधुपुर महिला थाना में दर्ज कराया है. जरीना ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी गिरिडीह जिले के गाण्डेय थाना अंतर्गत पन्नाटांड़ निवासी मो. नियाज अंसारी के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शादी के कुछ दिन तक ससुराल में सब ठीक रहा. इस बीच एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद उसका पति मो. नियाज अंसारी, ससुर नसीम अंसारी, भैसुर रियाज अंसारी, ननद हुरवा खातून, ननकी खातून एकमत से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज के रूप में 50 हजार नकद व बाइक की मांग लगातार करने लगे. इस बीच 35 हजार नकद उसके भाई ने लाकर ससुराल वालों को दिया. पर ससुरालवाले लगातार और दहेज की मांग करते हुए बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे. वे जब तीन माह की गर्भवती थी तो पति, भैंसूर और ननद ने पेट पर लाठी डंडा से इतना मारा की बच्चा खराब हो गया. इस बात को लेकर कई बार पंचायती भी हुई. पिछले नवंबर माह में जबरन पांच माह की गर्भवती होने पर उसे मायके में लाकर छोड़ दिया गया. पीड़िता ने बताया कि उसका एक चार वर्ष का बच्चा और वह अभी मायके में रह रही है. महिला ने बताया कि ससुरालवालों का कहना है कि अगर साथ रहना है तो 50 हजार नकद और बाइक मायके से मांग कर लाना होगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है