वरीय संवाददाता, देवघर . सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक का नाम 38 वर्षीय लालदेव यादव है, जो दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बैगनी गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में मृतक के भाई डूमन यादव ने कहा है कि उसका मृतक भाई पिछले 6-7 वर्ष से देवघर बाजार समिति में मजदूरी का कार्य करता थाl. कभी- कभी अपने मालिक मानिक साह का वाहन भी चलाने का काम कर लेता था. इसी बीच सोमवार की देर रात को करीब एक बजे बाजार समिति निवासी आनंद सिंह अपनी कार लेकर होटल के तीन मजदूर सहित उसके भाई को घर छोड़ने जा रहा था. उसी क्रम में दुमका–देवघर मुख्य मार्ग पर उदलपुर स्थित हथिया पुल के समीप विपरित दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया, जिससे इन लोगों का कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच डिवाइडर से जोरदार आवाज के साथ टकरा गयी. इस घटना में कार सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर देर रात को तालझारी थाना पुलिस वहां पहुंची और सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर भेजने की व्यवस्था की. इस घटना में उसके भाई को गंभीर चोटें लगी थीं. 14 जनवरी की देर रात को इलाज के क्रम में उसके भाई लालदेव यादव की मौत हो गयी. इधर सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराये जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है